शाजापुर में प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (Pcwj )का दीपावली मिलन समारोह हुआ संपन्न
बैतूल प्रादेशिक कार्यक्रम की सफलता के लिए हुआ विचार विमर्श
शाजापुर। प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के डिजिटल मीडिया विभाग मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव हफीज़ शाह के मार्गदर्शन में शाजापुर जिला इकाई की एक आवश्यक बैठक का आयोजन आज 13 नवंबर गुरुवार गैस गोडाउन टंकी चौराहा पर सम्पन्न हुआ।
संगठन की डिजिटल मीडिया विभाग के प्रदेश महामंत्री हफीज शाह के अनुसार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस के आदेश एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शरद मिश्रा की सहमति से शाजापुर इकाई का गठन आगामी दिनों में होना है। शाजापुर इकाई जिला अध्यक्ष के रूप में साथी पत्रकार श्री राज नारायण चौहान की ताजपोशी आगामी बैतूल प्रादेशिक सम्मेलन में होने की प्रबल संभावना है।श्री राज नारायण सिंह चौहान के नेतृत्व में क्रांतिकारी पत्रकारों की एक टीम आगामी 21 नवंबर को बैतूल प्रादेशिक कार्यक्रम में पहुंचेंगे एवं सभी क्रांतिकारी पत्रकारों को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा ।
संगठन के प्रादेशिक पत्रकार सम्मान समारोह 2025 शाजापुर जिले से सम्मिलित होने वाले पत्रकारों में क्रांतिकारी पत्रकार राज नारायण चौहान, वरिष्ठ पत्रकार रामलाल जी भावसार, महेंद्र सौराष्ट्रीय,जुगल किशोर भावसार, विकास गोयल, महेंद्र सौराष्ट्रीय, अब्दुल वाहीद शाह, इरशाद खान ,इमरान खान, राहुल केरवाल, समीर शेख, निजाम शेख, विशाल परमार, उदय कुमार यादव,सुनील वर्मा, वरुण त्रिवेदी, राकेश कुशवाह, योगेश दुबे , अमित माथुर हैं।
