मिडिल ईस्ट और इंडिया के बीच बनेगा टेक ब्रिज - इंदौरी युवा के अंतरराष्ट्रीय स्टार्टअप का दुबई मशहूर बिजनेस ग्रुप के साथ ज्वाइंट वेंचर
इंदौर के युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर फैसल परवेज़ और स्पेनिश इंजीनियर जॉर्ज ग्रैंड संज ने साथ मिल कर " 7 बिलियन टेक" नाम से एक अंतरराष्ट्रीय स्टार्टअप शुरू किया है जो यूएई सहित मिडिल ईस्ट और इंडिया के बीच टेक ब्रिज बनाएगा ।
अमेरिकी और फ्रांस की फिनटैक कम्पनीज़ में 9 साल अपनी सेवाएं दे चुके कम्पनी के फाउंडर फैसल परवेज़ ने बताया कि -
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से भारतीय आई टी और टेक कम्पनीज़ का अमेरिका के साथ काम करना दुश्वार हो रहा है इसी को ध्यान रखते यह स्टार्टअप शुरू किया गया है, और हमारी यह उपलब्धि है कि यूएई में 275 कंपनी चलाने वाले मशहूर कारोबारी "डॉ. बु अब्दुल्लाह ग्रुप" ने इस स्टार्टअप के साथ ज्वाइंट वेंचर कर लिया है।
दुबई के "बु अब्दुल्लाह ग्रुप ऑफ कम्पनीज़" के चेयरमैन डॉ.बु अब्दुल्लाह कहते हैं कि :- " 7 बिलियन टेक" एक UAE-बेस्ड टेक्नोलॉजी कंपनी है जो एंड-टू-एंड सॉफ्टवेयर डिज़ाइन, डेवलपमेंट और ग्रोथ में स्पेशलिटी रखती है। यह कंपनी सफलतापूर्वक फिनटेक, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर, रिटेल, लॉजिस्टिक्स और HR टेक में डिजिटल प्लेटफॉर्म डिलीवर करती है । बेहतर अनुशासित टीम के साथ विश्वसनीयता भरे कंपनी के प्रोडक्ट, सेवाओं और कंपनी की विश्वसनीयता से प्रभावित होकर बु अब्दुल्लाह ग्रुप ने यह पार्टनरशिप की है । " 7 बिलियन टेक" और "बु अब्दुल्ला ग्रुप" के बीच पार्टनरशिप UAE और GCC मार्केट में भरोसेमंद, हाई-परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन को आगे बढ़ाने के साझा विज़न को मज़बूत करती है।
13 साल से डिजिटल प्रोडक्ट में महारत रखने वाले कंपनी के को फाउंडर स्पेनिश इंजीनियर जॉर्ज ग्रैंड संज ने बताया कि :- " 7 बिलियन टेक" न सिर्फ मिडिल ईस्ट और अन्य यूरोपीय देशों में अपनी टेक और आई टी से संबंधित अत्याधुनिक सेवाएं प्रदान करेगा बल्कि इंडियन और मिडिल ईस्ट और यूरोप के अन्य देशों की टेक कंपनीज के बीच टेक ब्रिज का काम भी करेगा । जिससे इंडिया की टेक कम्पनीज़ के लिए मिडिल ईस्ट और यूरोप के अन्य देशों के बाज़ार भी खुलेंगे ।
