बैतूल में होगा PCWJ का राज्य स्तरीय अधिवेशन — संगठन का 8वां स्थापना दिवस 21 नवंबर को

 बैतूल में होगा PCWJ का राज्य स्तरीय अधिवेशन — संगठन का 8वां स्थापना दिवस 21 नवंबर को


बैतूल।

प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (PCWJ) का आठवां स्थापना दिवस इस वर्ष बैतूल में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। यह राज्य स्तरीय अधिवेशन 21 नवंबर 2025 को B.R.C. क्लब बैतूल में आयोजित किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट डॉ. सैय्यद खालिद कैस मुख्य अतिथि के रूप में बैतूल पधारेंगे।


कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष शरद मिश्रा सहित प्रदेशभर के कई क्रांतिकारी और वरिष्ठ पत्रकारों के शामिल होंगे । यह आयोजन बैतूल जिले के लिए गर्व और गौरव का विषय माना जा रहा है, क्योंकि पहली बार यह अधिवेशन बैतूल में होने जा रहा है।


PCWJ बैतूल जिला अध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि अधिवेशन को सफल बनाने के लिए जिला इकाई की पूरी टीम तैयारियों में जुटी हुई है। उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए हर्ष और सम्मान का अवसर है कि पूरे प्रदेश के पत्रकार साथियों का मिलन बैतूल की धरती पर होने जा रहा है।”


अधिवेशन की तैयारी में संगठन के डिजिटल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय महासचिव जाकिर शेख, आमला नगर अध्यक्ष आसिफ लंघा, मुलताई नगर अध्यक्ष राजेश खडसे, युवराज पोटफोडे, काशीनाथ साहू, मोहम्मद अफसर, वरिष्ठ पत्रकार मोहन प्रजापति, नईम मामू, संतोष प्रजापति, राजेंद्र यादव, अकरम पटेल, जाहिद खान, मुकेश गायकवाड़ और रहमत अली विशाल भोरासे, कमलेश उईके सहित जिले के सभी पत्रकार साथी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।


यह अधिवेशन पत्रकारिता के क्षेत्र में संवाद, एकता और संगठन की भावना को और मजबूत करने का कार्य करेगा।




-

Post a Comment

Previous Post Next Post