पत्रकारों के हितों की बुलंद आवाज़: PCWJ का तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन 23 अगस्त को मुंबई में, देशभर के पत्रकार होंगे एकजुट

 पत्रकारों के हितों की बुलंद आवाज़: PCWJ का तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन 23 अगस्त को मुंबई में, देशभर के पत्रकार होंगे एकजुट


राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सैय्यद खालिद कैस के नेतृत्व में होगा पत्रकार महाकुम्भ 

इरशाद खान जिला अध्यक्ष की अपील— “PCWJ एक परिवार है, और परिवार में सबका साथ जरूरी है”


बैतूल/मुंबई। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (PCWJ) संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक एडवोकेट डॉ. सैय्यद खालिद कैस ने एक बार फिर पत्रकारिता जगत के हितों की बुलंद आवाज़ उठाई है। पत्रकारों की सुरक्षा, अधिकारों और समस्याओं को लेकर लगातार संघर्षरत इस संगठन का तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 23 अगस्त को मुंबई में आयोजित होने जा रहा है।


संगठन के राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप जी के मार्गदर्शन में होने वाले इस ऐतिहासिक अधिवेशन को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। डॉ. कैस के नेतृत्व में सम्पन्न होने वाले इस अधिवेशन में संगठन के जिला अध्यक्ष बैतूल इकाई इरशाद खान 

ने सभी प्रदेशों के पत्रकार साथियों से अपील की है कि वे इस महाअधिवेशन में शामिल होकर पत्रकारिता के इस संगठित परिवार को और सशक्त बनाएं। श्री इरशाद खान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस का कहना है कि “PCWJ कोई संस्था मात्र नहीं, बल्कि एक परिवार है – और जब परिवार में कोई बड़ा छोटा कार्य होता है, तो सभी का एक साथ होना ज़रूरी है।”


 प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (PCWJ) के बैतूल जिला अध्यक्ष इरशाद खान ने यह भी बताया कि इस अधिवेशन में देशभर से कई पत्रकारों के शामिल होने की संभावना है। यह अधिवेशन पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा कानून की माँग, और मीडिया की स्वतंत्रता जैसे अहम मुद्दों पर मंथन का सशक्त मंच बनने जा रहा है।


श्री इरशाद खान ने बताया कि PCWJ द्वारा समय-समय पर पत्रकारों के प्रशिक्षण, सम्मान, और कानूनी सहयोग जैसे कार्य किए जाते रहे हैं। अधिवेशन में भी पत्रकार हित से जुड़े कई निर्णय और घोषणाएँ की जा सकती हैं।


संगठन की इस सार्थक पहल और समर्पण को लेकर मीडिया जगत में सराहना का माहौल है। पत्रकारों के इस महाकुंभ को लेकर देशभर के मीडियाकर्मी उत्साहित हैं और एकजुट होकर पत्रकारिता की गरिमा और सुरक्षा के लिए मजबूती से खड़े होने का संकल्प दोहराने को तैयार हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post