मास्टर सईद आलम सेल्फ डिफेंस डिपार्टमेंट के प्रदेश संयोजक मनोनीत
मुंबई: पत्रकार सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन "प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस पंजीकृत" की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप मुंबई सहित मध्य प्रदेश इकाई प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शरद मिश्रा की अनुशंसा पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस ने इंदौर के मास्टर सईद आलम को आगामी आदेश तक के लिए संगठन के सेल्फ डिफेंस डिपार्टमेंट में प्रदेश संयोजक मनोनीत किया है।
गौरतलब हो कि मास्टर सईद आलम ब्लेक बेल्ट आठवां डान , गर्वनमेन्ट अप्रुव्ड सेल्फ डिफेन्स ट्रेनर हैं तथा 40 वर्षों से सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण दे रहे हैं ।वह अब तक 1 लाख से अधिक बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दें चुके है।मास्टर सईद आलम 16 इंटरनेशनल अवार्ड सहित 31 प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित होकर वर्ल्ड रेंकिंग 5 स्टार मार्शल आर्ट कोच हैं तथा पी के ए वर्ल्ड वाइड के लाईफ मेम्बर हैं।
