भारत रत्न आंबेडकर सेवा सम्मान से सम्मानित हुए देश भर के समाजसेवी
कोलकाता। पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत द्वारा संविधान निर्माता ,भारत रत्न बाबा साहब भीम राव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर इस वर्ष के " अंबेडर सेवा सम्मान" से सम्मानित किये जाने वाली विभूतियों के नामों की घोषणा की।
संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप मुंबई द्वारा दी गई जानकारी अनुसार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस एडवोकेट की सहमति से संगठन द्वारा दिए जाने वाले इस वर्ष के राष्ट्रीय सम्मान "आंबेडकर सेवा सम्मान" से पश्चिम बंगाल की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रवीना घोष कोलकाता, चिकित्सा सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अहमदाबाद के डॉक्टर हकीम इलयास भाई शाह, गरीब बेसहारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलाने वाली महिला समाजसेविका दिल्ली की नीना गोयल, युवाओं को रोजगार और भावी भविष्य की आधारशिला रखने के लिए उत्साहित करने वाले मुंबई से जयेश खाड़े, ग्रामीणों पत्रकारिता के पितामह पिपरिया के वरिष्ठ पत्रकार गजेन्द्र खनूजा पिंकी भैया तथा युवाओं को तकनीकी ज्ञान देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध युवा पत्रकार शुभोधुति कुमार मंडल रुद्रपुर उत्तराखंड को सम्मानित किया गया है।