पुलिस चौकी बाकानेर ने ओवरलैंड वाहनों की बायपास पर चालान कार्रवाई की

 पुलिस चौकी बाकानेर ने ओवरलैंड वाहनों की बायपास पर चालान कार्रवाई की


धार सैयद रिजवान अली

आईपीएस एसडीओपी मनावर श्रीमती अनु बेनीवाल जी के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी बाकानेर प्रभारी अश्विन चौहान, सहायक उप निरीक्षक गोरेलाल शुक्ला,आरक्षक जितेंद्र जामकर ,आरक्षक मोहन सिसोदिया ने ओवरलैंड वाहनों की बाकानेर बायपास पर चालान कार्रवाई की ओर यातायात नियमों की जानकारी देते हुवे वाहन चालकों को जागरूक किया। ओर कहा धीमे चले सुरक्षित पहुंचे घर पर आपकी रह देख रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post