सरकार स्कूटी की पूरी राशि दे :कासिम खत्री

 सरकार स्कूटी की पूरी राशि दे :कासिम खत्री

धार बाकानेर सैयद रिजवान अली


संदीपनी शासकीय सी एम राइज स्कूल बाकानेर के छात्र मोहम्मद कासिम खलील खत्री ने बताया कि 12 वीं 

एग्रिकलचर विषय से कक्षा में सर्वाधिक अंक 80 परसेंटेज लाकर पास होने पर मध्य प्रदेश शासन की योजना। स्कूटी का लाभ मुझे मिला लेकिन शासन से 90 हजार ही मिले जबकि स्कूटी एक लाख से अधिक की आई शेष राशि रुपए उन्हें मिलाना पड़ा जबकी अगली कालेज की भी उन्हें पढ़ाई करना है पिताजी किसान है ऐसे में सबसे लेट स्कूटी लाने वाला खुश नसीब छात्र मै बना हु। मुझे स्कूटी मिलने पर मैं मां और पिता का शुक्रिया अदा करता हु जिन्होंने मुझे नियमित स्कूल भेजा और घर पर स्कूल के होमवर्क के साथ घर पर एक घंटा नियमित पढ़ाई करवाई, साथही स्कूल स्टाफ शिक्षकों ओर प्राचार्य का दोस्तो ओर छात्रों का भी धन्यवाद। और अगले सत्र से मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन से ये मांग है कि जितने मै बाजार में स्कूटी आए उतने रुपए राशि छात्र को दिए जाय। मध्य प्रदेश सरकार का धन्यवाद इस छात्र हित योजना के लिए। स्कूल परिवार ने पुष्पमाला पहनाकर मुंह मीठा कर स्कूटी की चाबी दी पूरा स्कूल परिवार मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post