इस्लामपुर में आयोजित सांगली जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में कु. राजनंदिनी सुधीर मोहिते ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
संपत आनंदराव जाधव सांगली महाराष्ट्र
तहसील कड़ेगाव ग्राम मोहिते वडगांव के रयत शिक्षण संस्था विद्यार्थी विकास विद्यालय, मोहिते वडगाँव की छात्रा कु. राजनंदिनी सुधीर मोहिते ने 26/09/2025 इस्लामपुर में आयोजित सांगली जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में कु. राजनंदिनी सुधीर मोहिते ने 14 वर्षीय बालिका आयु वर्ग में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कु. राजनंदिनी सुधीर मोहिते ने अपने सपनो को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत और परिवार के हौसले अफजाई के बदौलत सफलता हासिल कर अपना, परिवार और स्कूल एवं ग्राम का नाम रोशन किया है। इतनी कम उम्र में ग्रामीण क्षेत्र में रहनी वाली राजनंदिनी सुधीर मोहिते ने मोहिते वडगांव ग्राम में एक इतिहास रच डाला है, जो कि काबिले तारीफ हैं। आज राजनंदिनी के परिवार की तरह सभी को अपने बच्चों की कला को पहचाना और उसे प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है।
विद्यालय की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं अगली विभागीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामना दी।
स्थानीय विद्यालय समिति एवं सलाहकार समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति, अभिभावक-शिक्षक समिति, विद्यार्थी सुरक्षा समिति.. मोहिते वडगाँव ग्राम एवं आसपास के विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी ने शुभकामनाएं और बधाई दी।

