पत्रकार शिरोमणि सम्मान से मालवा प्रांत मध्य प्रदेश के दो सुनील होंगे सम्मानित

 पत्रकार शिरोमणि सम्मान से मालवा प्रांत मध्य प्रदेश के दो सुनील होंगे सम्मानित


भोपाल। आगामी 23 अगस्त 2025 को मेयर्स ऑडिटोरियम हॉल जूहू लेन अंधेरी वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत संगठन का तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न होगा ।

इस अधिवेशन में भारत के कई राज्यों से पत्रकार शामिल होंगे ,मध्य प्रदेश से भी कई पत्रकार इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रीय अधिवेशन में पत्रकारों के लिए अलग-अलग सम्मान रहेंगे।इसी श्रृंखला में इस वर्ष " पत्रकार शिरोमणि सम्मान" से जिला देवास से क्रांतिकारी पत्रकार सुनील योगी एवं जिला शाजापुर से क्रांतिकारी पत्रकार सुनील वर्मा को सम्मानित किया जाएगा। दोनों क्रांतिकारी पत्रकार सीमावर्ती जिले से संबंधित है। दोनों सुनील के सम्मानित होने पर धार जिले से वरिष्ठ पदाधिकारी सर्वश्री सैयद रिजवान अली राष्ट्रीय महासचिव डिजिटल मीडिया विभाग, क्रांतिकारी पत्रकार डी एल चौहान देवास, जिला अध्यक्ष देवास राजेंद्र योगी ,जिला संयोजक देवास मनोज जोशी, अरविंद ठाकुर, अनिल धोसरिया, शाबान खान, ललित योगी ,राहुल राठौर ,सादीक पठान ,जहीर खान , जिला शाजापुर जिला अध्यक्ष हफीज़ शाह सहित मालवा क्षेत्र के कई पत्रकारों ने दोनों पत्रकारों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सैयद खालिद कैस एवं राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप तथा प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश इकाई डॉ शरद मिश्रा का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की।

Post a Comment

Previous Post Next Post