महंगी कारों को किराए से लेकर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

 महंगी कारों को किराए से लेकर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया


मनावर (सैयद रिजवान अली)


।IPS श्रीमती अनु बेनीवाल एसडीओपी की उपलब्धि मनावर पुलिस,जिला धार ने महंगी कारों को किराये से लेकर गिरवी रखकर लोगो कें साथ धोखाधडी करने वाला अकलीम को गिरफ्तार, करीब 60 लाख किमती मंहगी 7 कारे की जप्त”

     दिनांक 12.07.25 को फरियादी बाबर पिता समद खान निवासी मनावर व अन्य लोगो द्वारा थाना मनावर पर रिपोर्ट लिखाई गई थी कि अकलीम खा निवासी मनावर द्वारा उनकी महँगी - महँगी कारो को किराये का लालच देकर धोखाधडी कर आपराधिक न्यास भंग करने के संबंध में रिपोर्ट की थी जिस पर थाना पर अपराध क्रमांक 451/25 धारा 316(2), 316(5), 318(4) भारतीय न्याय संहिता -2023 के अन्तर्गत दर्ज किया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंहव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के सतत् मार्गदर्शन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (मनावर) श्रीमती अनु बेनीवाल (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे टीम गठित की गई । 

   दौराने विवेचना में अकलीम खाँ पिता भुरे खाँ जाति मुसलमान निवासी मंसुरी मोहल्ला मनावर को दिनांक 12.07.2025 को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लेकर पुछताछ में अकलीम द्वारा बताये स्थानो से कुल साठ लाख रूपये किमती निम्न कारे जप्त की गई 

  (1) बाबर निवासी मनावर की अर्टिका कार MP09WK1679 

  (2) जावेद निवासी मनावर की वेगेनार कार MP09DK5672

  (3) भागीरथ निवासी मनावर की ईको कार MP09WF2269 

  (4) विकास निवासी मनावर की वेगेनार कार MP13ZU2605 

  (5) सलमान खान निवासी सिंघाना मनावर की बोलेरो पिकअप MP11G1444

  (6) मोहम्मद असलम निवासी खरगोन की स्वीफ्ट कार MP44CB1130 

  (7) गफुर अली निवासी खऱगोन की स्वीफ्ट कार MP46C3644 


सराहनीय कार्य - निरीक्षक ईश्वरसिंह थाना प्रभारी मनावर, मनोज पाटीदार, ललित कुमरावत, सचीन सोनेर, राहुल सौलंकी का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post