बैतूल में PCWJ का पत्रकार सम्मान समारोह सम्पन्न
कार्यक्रम में पत्रकार सुरक्षा पर हुई सार्थक चर्चा
बैतूल। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (PCWJ) के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रादेशिक पत्रकार सम्मान समारोह शुक्रवार को बैतूल स्थित बीआरसी क्लब में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पत्रकार साथी शामिल हुए।
समारोह में प्रेस क्लब के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सैय्यद खालिद कैस, प्रदेश अध्यक्ष शरद मिश्रा सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वर्तमान परिदृश्य में पत्रकारों की सुरक्षा, मध्यप्रदेश में पत्रकार प्रोटेक्शन बिल लागू कराने की आवश्यकता तथा हाल के समय में बढ़ती पत्रकार हिंसा पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।
वक्ताओं ने कहा कि न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका की भांति मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है, किंतु अब तक इसे संवैधानिक दर्जा न मिलने के कारण पत्रकार असुरक्षित वातावरण में कार्य करने को मजबूर हैं। प्रदेश में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग तेज़ी से उठाई गई।
कार्यक्रम में बैतूल जिला इकाई द्वारा जिले एवं अन्य स्थानों से पधारे सभी पत्रकार साथियों का शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे संगठनों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें लाड़ो फाउंडेशन (बेटी के नाम से घर की पहचान कराने का अभियान),माँ शारदा सेवा समिति (रक्तदान–जीवनदान जागरूकता),75 दिन 99 कदम समिति (पर्यावरण जागरूकता एवं कैंसर से लड़ने की मुहिम)विशेष रूप से शामिल रहे।हेल्थ केयर यूथ क्लब
प्रेस क्लब ने विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया।
समारोह के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सैय्यद खालिद कैस के उद्बोधन के पश्चात आयोजन समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी साथियों, अतिथियों तथा स्थानीय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आनंद प्रजापति, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं भाजपा मीडिया प्रभारी सूर्य त्रिवेदी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेश फाटे सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
PCWJ बैतूल जिला अध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी लगभग एक माह पूर्व से की जा रही थी। उन्होंने कहा कि PCWJ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कैस की उपस्थिति और विभिन्न राज्यों से आए पत्रकारों का एक मंच पर एकत्रित होना जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि पूरी जिला टीम के सामूहिक प्रयासों से यह कार्यक्रम सफल हो सका।

