बैतूल में आयोजित होगा प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह

 बैतूल में आयोजित होगा प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह

अलीराजपुर । प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का आठवां स्थापना दिवस इस वर्ष बैतूल में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। यह राज्य स्तरीय अधिवेशन 21 नवंबर बीआरसी क्लब बैतूल में आयोजित किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट डॉ. सैय्यद खालिद कैस मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे ।

 मालूम हो कि बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र में पहली बार राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें मध्यप्रदेश के कोने कोने से पत्रकार शामिल होंगे । आयोजक और बैतूल इकाई जिला अध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि अधिवेशन को सफल बनाने के लिए जिला इकाई की पूरी टीम तैयारियों में जुटी हुई है। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री दुर्गा दास उईके, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल विशेष विशेष अतिथि में आयोजित होगा । इस आयोजन में भोपाल से वरिष्ठ पत्रकार शाहब मलिक ,देवास से वरिष्ठ पत्रकार सुनील योगी, अरविंद सिंह लोधी, डी एल चौहान ,राजा अजमेरा, हरदा जिले से पत्रकार मुईन अख्तर खान धार जिले से सैय्यद रिजवान अली,सैयद अख्लाक अली,राजेंद्र देवड़ा ,शाजापुर जिले से हफीज़ शाह ,सुनील वर्मा,महेंद्र सौराष्ट्रीय, राजनारायण चौहान, सहित अन्य जिलों से पत्रकार शामिल होकर एकता का संदेश देंगे ।

संगठन की डिजिटल मीडिया विभाग मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव ज़ुबैर निजामी ने प्रदेश के क्रांतिकारी पत्रकारों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post