शाजापुर में होगी पत्रकारों की आवाज बुलंद
अकोदिया। पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत की डिजिटल मीडिया विभाग के प्रदेश महासचिव हफीज़ शाह द्वारा कल दिनांक 5/10/2025 होटल कन्हा पैलेस ए,बी, रोड शाजापुर मध्य प्रदेश में प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट PCWJ की शाजापुर इकाई के गठन पर चर्चा सहित अन्य विषयों पर गहन चिंतन मनन होगा। प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के उद्देश्य से अभियान पर भी प्रभावी तरीके से योजना बनाई जाएगी।प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत डिजिटल मीडिया विभाग के प्रदेश महासचिव हफीज़ शाह सहित सचिन कोठारी एवं महेंद्र सौराष्ट्रीय ने शाजापुर जिले के शहर , नगर निगम ,तहसील, ब्लाक सभी क्रांतिकारी पत्रकारगण को आमंत्रित किया गया है।
