अवसरवादी ताकतें कितनी भी कोशिश कर ले गांधी जी की विचारधारा को कभी नहीं बदला जा सकता : विनोद सेन


अवसरवादी ताकतें कितनी भी कोशिश कर ले गांधी जी की विचारधारा को कभी नहीं बदला जा सकता : विनोद सेन 



 "गांधी वाचनलय में गांधी साहित्य की पुस्तक भेंट की"


सिरोंज। 2 अक्टूबर 2025


हाफिज याकूब बस स्टैंड स्थित गांधी वाचनलय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर प्रतिवर्ष की भांति इस भी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विनोद सेन के नेतृत्व में गांधी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर गांधी साहित्य की पुस्तकों भेंट किया और गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला हुए कहा की गांधी एक विचारधारा है। की कोई कितनी कोशिश कर खत्म होने वाली है आज देश ही नही पूरा विश्व गांधी जी के बताएं मार्ग पर चल रहा है गांधी जी ने कहा था मैं सत्य के प्रति समर्पित हुं,मेरे पास सत्य की ही ताकत है, और डरो मत जब तक समाजिक न्याय न हो और 

समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को यह ना लगे की यह सरकार मेरी है मैं इसका मालिक हूं सरकारी मशीनरी मेरी नौकर है तब तक संघर्ष करते रहो । उनका कहना था कि गांधी जी के विचारों को आगे बढ़ाने का काम हमारे नेता राहुल गांधी जी कर रहे है । व गांधी की के विचारो को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिए हुए हैं।

आज देश में फासिस्टवादी ताकत अपना पैर पसार रहिए इनको रोकने के लिए गांधी विचारधारा की बहुत आवश्यकता है इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसर खान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश यादव, गगनेंद्र रधुवंशी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद गोरी, कमल सिंह यादव,रजत गौड डा.सुब्हान गौरी , नसीम इंजी, असिम दाद खांन सहित अनेक कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post