हिंदी दिवस का उत्साह पूर्ण आयोजन

हिंदी दिवस का उत्साह पूर्ण आयोजन

मनावर सैयद रिजवान अली


शासकीय महाविद्यालय, मनावर में शासन के आदेशानुसार भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. आर.सी.पान्टेल के नेतृत्व में दिनांक 14.9.2025 से 20.9 2025 तक महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा 'हिंदी दिवस' उत्साह पूर्वक तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उसका अधिक से अधिक और शुद्ध प्रयोग करने की बात कही। कार्यक्रम में 'हिंदी का अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य' विषय पर विद्यार्थियों के साथ परिचर्चा के आयोजन के साथ ही 'राजभाषा हिंदी की दशा एवं दिशा' पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो सुरेश कवचे ने बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 (1)के अंतर्गत देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली हिंदी को संघ की राजभाषा घोषित किया गया। राजभाषा हिंदी का उपयोग सरकारी कार्यालय में किया जाता है, जिसमें टिप्पण, प्रारूपण और अन्य शासकीय कार्य शामिल है। डॉ रविंद्र पवार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हिंदी भाषा सरल,सहज और जन-जन को जोड़ने वाली भाषा है। वैश्विक मंच पर हिंदी का महत्व निरंतर बढ़ता जा रहा है। यह हमारी मातृभाषा ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और एकता की अनमोल धरोहर है। कार्यक्रम में भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित हिंदी की पुस्तकों की प्रदर्शनी के साथ ही निबंध, स्लोगन, काव्य पाठ और प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक और विद्यार्थी दुर्गा भवले, शिवानी नगेश, पायल किराडे, वैष्णवी डावर सलोनी निगम, भगवान भवेल,तुलसीराम चौहान, संध्या जाजमे, हेमलता सोनी, ज्योति निगवाल,गजेंद्र भवले , वैष्णवी चौहान, भारत मुवेल आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन व आभार भारतीय ज्ञान परंपरा की नोडल अधिकारी डॉ ज्योति बरफा द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post