आजादी का 79 वा पर्व और दादा अरविंद पांडेजी का 68 जन्मदिन मनाया
मनावर( नि प्र) हर दिल अजीज मिलनसार वरिष्ठ समाजसेवी दादा अरविंद पांडे जी का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया देश की आजादी का 79 वां पर्व और दादा का 68 वा जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया
परख साहित्य मंच, कौमी एकता कमेटी, अखिल निमाड़ लोक परिषद, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय महासचिव डिजिटल विभाग के सैयद रिजवान अली, मनावर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट युसूफ खान ने दादा अरविंद पांडे जी को मिठाई खिलाकर पुष्प माला शाल ,प्रतीक चिन्ह ,देश का तिरंगा देकर मनाया।
साथही नगर सेठ सुरेश दादा खंडेलवाल ने भी स्वागत सम्मान कर बधाई दी और
अरविंद दादा मित्र मंण्डल के वरिष्ठ मोहन भायल, केलाश बाबा अगलचा ,अशोक गुरु, महेन्द्र सिंह परिहार, मंगू सिंह ठाकुर ,संजय शर्मा, मुकेश बाघेश्वर ,नितिन मण्डवाल ,अरविंद नामदेव, सलीम खान राम सोनी गोपाल सोनी मुकेश कुशवाह राजेन्द्र सारण ,इकबाल मंसूरी पत्रकार ने आदि जन्म दिन मनाया तथा बधाई दी।
श्री पांडे जी ने कहा रोजमर्रा की जिंदगी में सभी का काम इमानदारी से करें अपने कार्य के प्रति वफादार रहें सदैव मानव कल्याण करते रहें, वृक्षारोपण करते रहें,।
